राजस्थान में पाँच महीने पहले जब विधानसभा चुनाव हुए थे, तब एक नारा चर्चा में था ‘वसुंधरा तेरी खैर नहीं, मोदी तुझसे बैर नहीं’। यह नारा सच साबित हुआ!
मोदी की सुनामी में उड़ गया जादूगर गहलोत का जादू
- राजस्थान
- |
- |
- 25 May, 2019

राजस्थान में पाँच महीने पहले जब विधानसभा चुनाव हुए थे, तब एक नारा चर्चा में था ‘वसुंधरा तेरी खैर नहीं, मोदी तुझसे बैर नहीं’। यह नारा सच साबित हुआ!
राज्य की जनता ने पाँच महीने पहले वसुंधरा राजे की अगुवाई वाली बीजेपी सरकार को उखाड़ फेंका था, लेकिन अब लोकसभा चुनाव में राजस्थान में जादूगर अशोक गहलोत का जादू मोदी की सुनामी में उड़ गया। 67 साल में राजस्थान में लगातार दूसरी बार बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए ने सभी 25 सीटें जीतीं। इससे पहले 2014 में भी बीजेपी ने 25 सीटें जीती थी।