उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी  आदित्यनाथ ने बुधवार को राजस्थान में अलवर के तिजारा में हमास पर इजरायल के हमले की तारीफ की है। 
राजस्थानः चुनाव प्रचार में बजरंगबली, तालिबान और इजरायल-हमास की चर्चा क्यों ?
- राजस्थान
- |
- 29 Mar, 2025 
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को राजस्थान के तिजारा में हमास पर इजरायल के हमले की तारीफ की है। उन्होंने यहां बजरंगबली की भी चर्चा करते हुए कहा कि तिजारा में कांग्रेस प्रत्याशी बड़ी उपमाएं लगाते हैं, तालिबानी मानसिकता का उपचार तो बजरंगबली की गदा ही है। 



































