राजस्थान विश्वविद्यालय (आरयू) परिसर में विजयादशमी के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने 'शस्त्र पूजन' कार्यक्रम का आयोजन किया। नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार शाम को इसका विरोध किया तो पुलिस ने आकर लाठीचार्ज कर दिया। तेज बारिश के बीच एनएसयूआई कार्यकर्ताओं और एबीवीपी सदस्यों के बीच झड़पें हुईं, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर स्थिति को नियंत्रित करने का दावा किया। इस घटना में कम से कम दर्जनों एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया, जबकि तीन से अधिक कार्यकर्ता घायल बताए जा रहे हैं। वाहनों को भी नुकसान पहुंचा।