राजस्थान विश्वविद्यालय (आरयू) परिसर में विजयादशमी के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने 'शस्त्र पूजन' कार्यक्रम का आयोजन किया। नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार शाम को इसका विरोध किया तो पुलिस ने आकर लाठीचार्ज कर दिया। तेज बारिश के बीच एनएसयूआई कार्यकर्ताओं और एबीवीपी सदस्यों के बीच झड़पें हुईं, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर स्थिति को नियंत्रित करने का दावा किया। इस घटना में कम से कम दर्जनों एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया, जबकि तीन से अधिक कार्यकर्ता घायल बताए जा रहे हैं। वाहनों को भी नुकसान पहुंचा।
जयपुर यूनिवर्सिटी में शस्त्र पूजन का विरोध, छात्रों को पुलिस और RSS वालों ने मिलकर पीटा
- राजस्थान
- |
- |
- 1 Oct, 2025
Rajasthan University Students Lathicharged: जयपुर में राजस्थान यूनिवर्सिटी के कैंपस में आरएसएस ने 'शस्त्र पूजा' कार्यक्रम किया। एनएसयूआई के नेतृत्व में छात्रों ने इसका कड़ा विरोध किया। एबीवीपी के सदस्यों से उनकी झड़प हुई। पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया।

राजस्थान यूनिवर्सिटी में आरएसएस के शस्त्र पूजन के विरोध में छात्र उतरे