राजस्थान में खनन माफिया पर सरकार में घमासान मचा हुआ है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत काफी दबाव में आ गए हैं। कांग्रेस विधायक भरत सिंह कुंदनपुर ने मुख्यमंत्री गहलोत को पत्र लिखकर राज्य के खनन मंत्री प्रमोद भाया को बर्खास्त करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा, अगर राज्य में खनन माफिया पर नियंत्रण पाना है तो मंत्री को हटाना पड़ेगा।