वॉट्सऐप ने 20 साल पहले परिवार को छोड़कर गए महावीर सिंह चौहान को फिर से अपने परिवार से मिला दिया। राजस्थान के रहने वाले 48 साल के महावीर 1998 में परिवार को छोड़कर चले गए थे। लेकिन रविवार को उनके परिवार के लोग उन तक पहुँचे और यह सिर्फ़ वॉट्सऐप की वजह से ही हो सका। महावीर जब अपने बच्चों को छोड़कर गए थे तो बड़े बेटे प्रद्युम्न की उम्र 4 साल और छोटे बेटे रघुपाल की उम्र सिर्फ़ 1 साल थी।