वॉट्सऐप ने 20 साल पहले परिवार को छोड़कर गए महावीर सिंह चौहान को फिर से अपने परिवार से मिला दिया। राजस्थान के रहने वाले 48 साल के महावीर 1998 में परिवार को छोड़कर चले गए थे। लेकिन रविवार को उनके परिवार के लोग उन तक पहुँचे और यह सिर्फ़ वॉट्सऐप की वजह से ही हो सका। महावीर जब अपने बच्चों को छोड़कर गए थे तो बड़े बेटे प्रद्युम्न की उम्र 4 साल और छोटे बेटे रघुपाल की उम्र सिर्फ़ 1 साल थी।
20 साल से थे लापता, वॉट्सऐप ने अपनों से मिलाया
- राजस्थान
- |
- 13 Jan, 2019
महावीर को मुंबई में बिजनेस में घाटा हुआ तो शर्म के कारण उन्होंने परिवार से नाता तोड़ लिया और बेंगलुरू चले गए। 20 साल बाद वॉट्सऐप की वजह से वह अपने परिवार से मिल सके।

अब बताते हैं महावीर के बारे में। महावीर मुंबई में बिजनेस करते थे लेकिन 1998 में बिजनेस में उन्हें तगड़ा घाटा हुआ। इससे उन्हें बहुत शर्म महसूस हुई और उन्होंने अपने घर से नाता तोड़ लिया। शायद वह परिजनों का सामना कर पाने की हिम्मत न जुटा पाएँ हों।
महावीर के पिता गनपत सिंह चौहान और बाक़ी परिजनों ने उन्हें खोजने के लिए पुलिस में एफ़आईआर भी दर्ज़ कराई लेकिन 5 साल बाद भी जब वह नहीं मिले तो उन्होंने हिम्मत छोड़ दी। अब पता चला है कि महावीर बेंगलुरू चले गए थे और डोड्डाबल्लापुरा में एक कंपनी में सुपरवाइजर के तौर पर काम कर रहे थे।
शनिवार को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। महावीर के दोस्त रवि और किशोर कुमार दफ्तारे उन्हें एक हॉस्पिटल में ले गए जहाँ से उन्हें एक और अस्पताल निमहांस के लिए रेफ़र कर दिया गया। डॉक्टरों को शक था कि उनकी रीढ़ की हड्टी में चोट है। दफ्तारे भी राजस्थान के रहने वाले हैं और बेंगलुरू में फ़टोग्राफ़र हैं।