राजस्थान में राज्यसभा की तीन सीटों के लिए चुनाव 27 फरवरी को होना है। विधानसभा में विधायकों की संख्या के हिसाब से देखे तो जो समीकरणों बैठ रहे हैं उसके मुताबिक भाजपा दो और कांग्रेस एक सीट पर चुनाव जीत सकती है। यहां से सोनिया गांधी ने अपना नामांकन दाखिल किया है। माना जा रहा है कि उनकी जीत पक्की है।