यूपी में ओबीसी राजनीति पर बीजेपी का काम जारी है। बीजेपी अब सपा के सबसे मजबूत सहयोगी दल सुहेलदेव पार्टी के ओमप्रकाश राजभर को अपने गठबंधन में शामिल करने के लिए बेकरार है। बीजेपी ने इस आपरेशन पर बाकायदा अपना दल (सोनेलाल पटेल) की प्रमुख और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल को तैनात किया है। अनुप्रिया का कहना है कि हम लोग चाहते हैं कि ओमप्रकाश राजभर वापस एनडीए में लौट आएं। उनके आने से ओबीसी राजनीति और मजबूत होगी।
ओमप्रकाश राजभर को फिर से पटाने में जुटी बीजेपी, जयंत चौधरी पहले ही दुत्कार चुके
- राजनीति
- |
- 29 Mar, 2025
सुहेलदेव पार्टी के प्रमुख ओमप्रकाश राजभर की डिमांड बढ़ गई है। बीजेपी अब उन्हें किसी भी कीमत पर एनडीए में लाना चाहती है। इस काम पर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की ड्यूटी लगाई गई है। जानिए पूरी राजनीति क्या है।

ओमप्रकाश राजभर, अध्यक्ष सुहेलदेव पार्टी
सूत्रों का कहना है कि ओमप्रकाश राजभर इन दिनों सपा से बहुत खुश नहीं हैं। बीजेपी से स्वामी प्रसाद मौर्य के सपा में आने के बाद विपक्षी दलों की ओबीसी राजनीति गड़बड़ा गई है। राजभर ने अभी कल बहराइच जिले की कुछ सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। इससे बहराइच के सपा नेता काफी परेशान हैं। वे बहराइच की तमाम सीटों को सपा का मानकर चल रहे थे।