प्रधानसेवक मोदी जी दिल से वैपारी हैं, लेकिन वे ऐसे वैसे नहीं, दूरदर्शी वैपारी हैं। वैपार को कैसे फैलाना है वे बखूबी जानते हैं। चाय के धंधे से मुल्क के वैपार तक उनकी वैपारिक प्रतिभा का उदाहरण है। अपनी पार्टी का कारोबार जिस तरह से उन्होंने बढ़ाया है वो भी इसका जीता जागता उदाहरण है।