एक साहित्यानुरागी नौजवान दोस्त ने कई साल पहले मुझे आपबीती सुनाई थी। कवि टाइप दो बुजुर्ग उसे बियर पिलाने के बहाने फुसलाकर किसी पब में ले गये और बारी-बारी से अपनी कई कविताएं सुना डालीं।
हम-तुम ईवीएम में बंद हों और खेल हो जाये
- व्यंग्य
- |
- |
- 29 Mar, 2025

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार हर चुनावी संबंधी सूचना देने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में शेर-ओ-शायरी या कोई कविता पढ़ते नजर आ रहे हैं। देश उनकी बहुमुखी प्रतिभा को सराहने की बजाय आलोचना में लगा रहता है। लेकिन वरिष्ठ पत्रकार राकेश कायस्थ ने राजीव कुमार की इस प्रतिभा को पहचाना और काफी सदविचार उड़ेल दिया है। आप भी स्वाद लीजिएः
राकेश कायस्थ युवा व्यंग्यकार हैं। उनका व्यंग्य संग्रह 'कोस-कोस शब्दकोश' बहुत चर्चित रहा। वह 'प्रजातंत्र के पकौड़े' नाम से एक व्यंग्य उपन्यास भी लिख चुके हैं।