दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स एक बार फिर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं। इस बात के संकेत दक्षिण अफ्रीका के मुख्य कोच मार्क बाउचर ने दिए हैं। मार्क बाउचर ने कहा है कि आईपीएल में आने से पहले उनकी बात डिविलियर्स से हुई थी। और वो इस साल होने वाले टी-20 विश्व कप में वापसी कर सकते हैं।