2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के लिए बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, दीपक पूनिया और सुधीर ने गोल्ड मेडल जीत कर देश का नाम रोशन किया है। बजरंग पूनिया ने 65 किलो कुश्ती के फाइनल मुकाबले में कनाडा के खिलाड़ी लचलन मैकनील को हराया। जबकि साक्षी मलिक ने 62 किलो के मुकाबले में कनाडा की खिलाड़ी एना गोंजालेज को हराया।