बांग्लादेश सरकार ने इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के सभी मैचों और कार्यक्रमों के प्रसारण पर अनिश्चितकालीन प्रतिबंध लगा दिया है। यह फ़ैसला बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को कोलकाता नाइट राइडर्स यानी केकेआर टीम से हटाए जाने के विवाद के बाद लिया गया है। सरकार का कहना है कि यह कदम जनहित में उठाया गया है और आगे आदेश तक यह प्रतिबंध जारी रहेगा।

मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में केकेआर ने 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था। वह इस सीजन में आईपीएल खेलने वाले एकमात्र बांग्लादेशी खिलाड़ी थे। लेकिन हाल ही में भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानी बीसीसीआई ने केकेआर को निर्देश दिया कि मुस्तफिजुर को टीम से रिलीज कर दिया जाए। बीसीसीआई ने इसे हालिया घटनाओं से जोड़ा, जिसमें बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमलों की ख़बरें शामिल हैं।
ताज़ा ख़बरें
बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने कहा है कि यह फ़ैसला हाल की घटनाओं को देखते हुए लिया गया। केकेआर ने भी आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि बीसीसीआई के निर्देश पर मुस्तफिजुर को रिलीज किया गया है और उन्हें रिप्लेसमेंट खिलाड़ी लेने की अनुमति मिलेगी।

बांग्लादेश में इस फ़ैसले से लोगों में गुस्सा भड़क उठा। सरकार के बयान में कहा गया, 'भारतीय क्रिकेट बोर्ड का यह फैसला बिना किसी ठोस वजह के लिया गया है। इससे बांग्लादेश के लोग दुखी, सदमे में और गुस्से में हैं।' इसी के जवाब में सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने 5 जनवरी को आदेश जारी कर आईपीएल के सभी मैचों, प्रचार और कार्यक्रमों के प्रसारण को रोक दिया।
खेल से और ख़बरें

टी20 विश्व कप पर भी असर

यह विवाद सिर्फ आईपीएल तक नहीं रुका। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड यानी बीसीबी ने भी बड़ा कदम उठाया है। इसने कहा है कि मौजूदा हालात में भारत में सुरक्षा की चिंता है, इसलिए बांग्लादेश की राष्ट्रीय टीम आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2026 के लिए भारत नहीं जाएगी। विश्व कप भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होना है। यह अगले महीने यानी फरवरी से शुरू होगा।

बीसीबी ने आईसीसी से अनुरोध किया है कि बांग्लादेश के सभी लीग मैच भारत से बाहर किसी जगह पर कराए जाएँ। बीसीबी डायरेक्टर खालिद महमूद पायलट ने कहा, 'अगर भारत एक खिलाड़ी की सुरक्षा नहीं दे सकता तो पूरी टीम की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित करेगा? इसलिए हम भारत नहीं जाएंगे।'

बीसीबी ने सरकार की सलाह पर यह निर्णय लिया है। बोर्ड ने कहा कि पिछले 24 घंटों की घटनाओं को देखते हुए खिलाड़ियों की सुरक्षा और सम्मान सबसे ऊपर है।

राजनीतिक तनाव का असर क्रिकेट पर

यह पूरा मामला भारत और बांग्लादेश के बीच बढ़ते राजनीतिक तनाव से जुड़ा है। बांग्लादेश में पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के जाने के बाद अल्पसंख्यकों पर हमलों की ख़बरें आई हैं, जिस पर भारत ने चिंता जताई है। इसी वजह से बीसीसीआई ने मुस्तफिजुर को आईपीएल से हटाने का फ़ैसला किया।

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में युवा और खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने फेसबुक पर पोस्ट कर आईपीएल प्रसारण रोकने की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि बांग्लादेशी क्रिकेट और खिलाड़ियों का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
सर्वाधिक पढ़ी गयी ख़बरें

क्या विवाद सुलझेगा?

अब आईसीसी को इस मामले में फैसला लेना है। बांग्लादेश के मैच भारत में होने हैं, लेकिन बीसीबी ने साफ़ कह दिया है कि मौजूदा हालात में टीम भारत नहीं जाएगी। आईपीएल प्रसारण पर प्रतिबंध से बांग्लादेश के क्रिकेट फैंस निराश हैं, क्योंकि आईपीएल वहां काफी लोकप्रिय है।

यह घटना दिखाती है कि कैसे खेल और राजनीति एक-दूसरे से जुड़े होते हैं। दोनों देशों के बीच क्रिकेट संबंध पहले से ही तनावपूर्ण हैं। अब देखना यह है कि आईसीसी और दोनों बोर्ड इस विवाद को कैसे सुलझाते हैं। फिलहाल, बांग्लादेश में आईपीएल देखना मुश्किल हो गया है और टी20 विश्व कप पर भी संकट के बादल छा गए हैं।