भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने एशियाई क्रिकेट परिषद यानी एसीसी के सभी आयोजनों से हटने का फ़ैसला किया है। इसमें पुरुष और महिला एशिया कप शामिल हैं। यह निर्णय भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में बढ़े तनाव के मद्देनजर लिया गया है। मीडिया रिपोर्टों में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि बीसीसीआई ने यह क़दम इसलिए उठाया है क्योंकि पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री मोहसिन नकवी के एसीसी के अध्यक्ष हैं। वह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी के भी अध्यक्ष हैं।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, बीसीसीआई ने एसीसी को बता दिया है कि भारतीय टीम अगले महीने श्रीलंका में होने वाले वीमेंस इमर्जिंग टीम्स एशिया कप और सितंबर में होने वाले पुरुष एशिया कप में हिस्सा नहीं लेगी। द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा, 'भारतीय टीम उस टूर्नामेंट में भाग नहीं ले सकती, जिसका आयोजन एसीसी कर रही है और जिसका नेतृत्व एक पाकिस्तानी मंत्री कर रहा है। यह देश की भावना है।'