एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान हुए हैंडशेक विवाद ने अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को भी लपेट लिया है। आईसीसी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की मांग को सिरे से खारिज कर दिया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को टूर्नामेंट से हटाने की मांग की थी। इस फैसले के बाद पाकिस्तान टीम अब अपने अगले मैच में खेलने या टूर्नामेंट से पूरी तरह बाहर होने के बीच दुविधा में फंस गई है। पीसीबी ने धमकी दी थी कि अगर पाइक्रॉफ्ट को नहीं हटाया गया, तो पाकिस्तान यूएई के खिलाफ होने वाले ग्रुप स्टेज मैच से forfait (हार मानकर) हट जाएगा, जिससे वे सुपर फोर में पहुंचने से चूक जाएंगे।
क्रिकेट हैंडशेक विवादः ICC ने मैच रेफरी हटाने की पाकिस्तान बोर्ड की मांग ठुकराई, तनाव बढ़ा
- खेल
- |
- |
- 16 Sep, 2025
India Pakistan Handshake Controversy: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कमेटी (आईसीसी) ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की इस मांग को ठुकरा दिया कि एशिया कप के मैच रेफरी को हटा दिया जाए। भारत-पाकिस्तान क्रिकेट टीमों के हैंडशेक न करने से शुरू हुआ विवाद क्रिकेट में तनाव को बढ़ा रहा है।

एशिया कप के मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट