एशिया कप 2025 के फाइनल के बाद ट्रॉफी और मेडल्स को लेकर उठा विवाद और बढ़ गया। एकाध को छोड़कर अधिकांश भारतीय मीडिया ने बुधवार को खबर दी कि एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) चीफ और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन नक़वी ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से माफी मांग ली है। लेकिन द हिन्दू ने मोहसिन के एक्स हैंडल को कोट करते हुए लिखा है कि मोहसिन नकवी ने बीसीसीआई से किसी भी तरह की माफी नहीं मांगी है। मोहसिन ने अपने ट्वीट में कहा कि ऐसी खबरें भ्रामक हैं कि उन्होंने माफी मांगी है।