एशिया कप 2025 के फाइनल के बाद ट्रॉफी और मेडल्स को लेकर उठा विवाद और बढ़ गया। एकाध को छोड़कर अधिकांश भारतीय मीडिया ने बुधवार को खबर दी कि एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) चीफ और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन नक़वी ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से माफी मांग ली है। लेकिन द हिन्दू ने मोहसिन के एक्स हैंडल को कोट करते हुए लिखा है कि मोहसिन नकवी ने बीसीसीआई से किसी भी तरह की माफी नहीं मांगी है। मोहसिन ने अपने ट्वीट में कहा कि ऐसी खबरें भ्रामक हैं कि उन्होंने माफी मांगी है।
भारत-पाकिस्तान क्रिकेट: मोहसिन नकवी ने BCCI से माफी मांगी या नहीं, विवाद बढ़ा
- खेल
- |
- |
- 1 Oct, 2025
India Pakistan Cricket Controversy Latest: एशिया कप 2025 फाइनल के बाद ट्रॉफी विवाद गहरा उठा है। PCB चीफ मोहसिन नक़वी ने BCCI से माफी मांगी, यह जानकारी भारतीय मीडिया ने दी। लेकिन मोहसिन ने इसका खंडन किया।

एशिया क्रिकेट कमेटी के चेयरमैन मोहसिन नकवी