क्रिकेट के मैदान पर दोनों पड़ोसी मुल्क़ों, भारत और पाकिस्तान की प्रतिद्वंद्विता से बढ़कर और कुछ नहीं। जिस तरह की उत्तेजना और भावनात्मक ज्वार इन दोनों देशों के बीच मैच के दौरान देखने को मिलता है उसकी तुलना क्रिकेट में और किसी मैच से नहीं हो सकती, इंग्लैंड - ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली एशेज़ सिरीज़ से भी नहीं। इस प्रतिद्वंद्विता के कई कारण हैं- ऐतिहासिक और बेहद कड़वे राजनयिक संबंध आदि, लेकिन यह भी सच्चाई है कि इन दोनों देशों के बीच क्रिकेट की जितनी साझी विरासत है, शायद ही दुनिया में किन्हीं दो देशों की रही हो।