एशिया कप 2025 के ग्रुप ए मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया। भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान पर भारत की जीत को पहलगाम पीड़ितों और सशस्त्र बलों को समर्पित किया। इधर, हाथ नहीं मिलाए जाने के बाद पाकिस्तानी कप्तान मैच के बाद के पुरस्कार समारोह में शामिल नहीं हुए। पहलगाम हमले को लेकर भारत में विपक्षी नेता और सोशल मीडिया यूज़र भारत पाक मैच खेले जाने के विरोध में रहे और इसका असर मैच पर भी देखा गया। कुछ सोशल मीडिया पोस्टों में दिखा कि काफ़ी ज़्यादा स्टेडियम की कुर्सियाँ खाली रहीं। मैच के बाद प्रजेंटेशन समारोह में भी यही असर दिखा।