संक्रमण से बचाने के लिए विशेष रूप से बनाए गए इंडियन प्रीमियर लीग के बायो बबल के बावजूद कोरोना संक्रमण नहीं रुक रहा है। कोलकाता नाइट राइडर्स के दो खिलाड़ी, बरुण चक्रवर्ती और संदीप वारियर सोमवार की सुबह कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इस कारण कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर के बीच सोमवार को होने वाला मैच स्थगित कर दिया गया है।