भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने न्यू ज़ीलैंड के बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल की जम कर तारीफ की है। इसके साथ ही उन्होंने मैक्सवेल की पूर्व टीम पंजाब किंग्स का मजाक भी उड़ाया है, हालांकि मैक्सवेल से ऑरेंज कप छिन चुका है। मैक्सवेल की तारीफ की वजह है इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीज़न में मैक्सवेल की आतिशी बल्लेबाजी और उनका बनाया हुआ ऊँचा स्कोर।
आईपीएल : मैक्सवेल से छिना ऑरेंज कैप, पर सहवाग ने की तारीफ
- खेल
- |
- 19 Apr, 2021
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने न्यू ज़ीलैंड के बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल की जम कर तारीफ की है। इसके साथ ही उन्होंने मैक्सवेल की पूर्व टीम पंजाब किंग्स का मजाक भी उड़ाया है, हालांकि मैक्सवेल से ऑरेंज कप छिन चुका है।

आईपीएल 2021 के 10वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 38 रनों से हरा दिया। इसका श्रेय विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल को गया, जिन्होंने 49 गेंदो में 78 रन ठोक दिए। मैक्सवेल ने नौ चौके और तीन छक्के जड़ दिए।