टोक्यो पैरालंपिक में शूटर मनीष नरवाल ने शनिवार को भारत को स्वर्ण पदक दिलाया है। इसके साथ ही भारत के अब इस पैरालंपिक खेलों में तीन स्वर्ण पदक हो गए हैं। शूटर मनीष नरवाल ने जिस मिक्स्ड 50 मीटर पिस्टल एसएच 1 स्पर्धा में स्वर्ण जीता उसमें दूसरे स्थान पर भारतीय सिंहराज अधाना रहे। इस तरह भारत के नाम टूर्नामेंट में अब कुल 15 पदक हो गए हैं। इस बीच भारत के दो पदक और पक्के हो गए हैं। नोएडा के ज़िलाधिकारी सुहास यतिराज और प्रमोद भगत अन्य भारतीय शटलर हैं जो शनिवार को अपने-अपने वर्ग के फाइनल में पहुँचे।