निकहत ज़रीन और लवलीना बोरगोहेन ने नई दिल्ली में महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारत के लिए रविवार को स्वर्ण पदक जीते। निकहत ज़रीन ने 50 किग्रा वर्ग में तो लवलीना ने 75 किग्रा वर्ग में। निकहत जरीन ने वियतनाम की गुयेन थी टैम के खिलाफ 50 किग्रा वर्ग के फाइनल में 5-0 से जीत दर्ज की। लवलीना ने ऑस्ट्रेलिया की केटलिन पार्कर के खिलाफ 5-2 से जीत हासिल की। इससे पहले शनिवार को भारतीय मुक्केबाज नीतू घनघास (48 किग्रा) और स्वीटी बूरा (81 किग्रा) ने भी अपने-अपने वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था। इस तरह भारत ने इस चैंपियनशिप में कुल चार स्वर्ण पदक जीते।