loader

शोएब मलिक के विवाहेतर संबंधों से तंग आ गई थीं सानिया मिर्जा: पाक मीडिया

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक की शनिवार को पाकिस्तानी अभिनेत्री सना जावेद के साथ शादी की चौंकाने वाली तस्वीरों ने सानिया मिर्ज़ा को लेकर लगाई जा रही अटकलों को ख़त्म कर दिया है। भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के साथ उनकी शादी टूट चुकी है। उन दोनों के बीच संभावित अलगाव के बारे में लंबे समय से अटकलें लगाई जा रही थीं।

शोएब मलिक की पाकिस्तानी अभिनेत्री सना जावेद के साथ शादी की इस खबर ने पाकिस्तान के मीडिया में हलचल पैदा कर दी है। अब शोएब और सानिया के बीच के रिश्तों को लेकर पाकिस्तान के मीडिया ने विभिन्न पहलुओं को कवर किया है। इनमें से एक कवरेज तो इस बात को लेकर है कि किस चीज़ ने दोनों को अलग-अलग रास्ते पर जाने के लिए मजबूर किया? 

ताज़ा ख़बरें

एक पाकिस्तानी मीडिया आउटलेट की रिपोर्ट से पता चलता है कि यह क्रिकेटर के विवाहेतर संबंध थे जिसने सानिया को परेशान कर दिया। द पाकिस्तान डेली ने सानिया मिर्ज़ा से तलाक़ के संबंध में मलिक की बहनों द्वारा उठाई गई चिंताओं की रिपोर्ट दी है। उन्होंने अलग होने के बारे में गंभीर आपत्ति जताई। हालाँकि, मलिक की बहनों की ओर से उनकी तीसरी शादी के बारे में कोई सार्वजनिक टिप्पणी नहीं आई है। सानिया मिर्ज़ा ने भी इस घटनाक्रम पर चुप्पी साधे रखी है, हालाँकि कुछ दिन पहले उनकी एक पोस्ट ने अटकलों को हवा दे दी थी।

जियो टीवी ने पहले सूत्रों के हवाले से ख़बर दी थी कि सानिया मिर्ज़ा अपने पति के दूसरी महिलाओं से मिलने से नाखुश थीं, लेकिन कुछ समय से इस मुद्दे को नज़रअंदाज़ कर रही थीं।

द पाकिस्तान डेली की एक रिपोर्ट में कहा गया है, 'शोएब मलिक के परिवार का कोई भी सदस्य तलाकशुदा अभिनेत्री सना जावेद के साथ उनकी तीसरी शादी में शामिल नहीं हुआ। मलिक की बहनों ने टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के साथ उनके तलाक पर गंभीर चिंता व्यक्त की है। ऐसा दावा किया गया है कि सानिया मलिक के विवाहेतर संबंधों से परेशान हो गई थीं।'
न तो सानिया और न ही शोएब ने सार्वजनिक रूप से अपने रिश्ते के बारे में बात की है, लेकिन अफ़वाहें काफी समय से चल रही थीं। यहां तक कि सानिया की सोशल मीडिया एक्टिविटी से भी लग रहा था कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं है।

सानिया ने पिछले कुछ दिनों में इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी साझा की थी, जो उनके भीतर चल रही उथल-पुथल की ओर इशारा कर रहे थे। उन्होंने इस महीने की शुरुआत में लिखा था, 'जब कोई चीज़ आपके दिल की शांति को भंग करती है, तो उसे छोड़ दें।'

सानिया मिर्ज़ा ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर लिखा, 'शादी कठिन है। तलाक कठिन है। अपनी मुश्किल चुनें। मोटापा कठिन है। फिट रहना कठिन है। अपना कठिन चुनें। ...जिंदगी कभी आसान नहीं होगी। यह हमेशा कठिन रहेगी। लेकिन हम अपनी कठिनाइयां चुन सकते हैं। समझदारी से चुनें।'

खेल से और ख़बरें

अप्रैल 2010 में शोएब मलिक और सानिया मिर्ज़ा ने शादी की थी। यह सानिया मिर्ज़ा के गृहनगर हैदराबाद में हुई थी। अपनी शादी के बाद शोएब और सानिया दुबई में रहने लगे। उनका रिश्ता, अक्सर लोगों की नजरों में रहता है और वर्षों से दिलचस्पी का विषय रहा है। हाल के घटनाक्रम ने एक बार फिर उनके निजी जीवन को चर्चा में ला दिया है। 

बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने शनिवार को पाकिस्तानी अभिनेत्री सना जावेद के साथ अपनी शादी की तस्वीरें साझा करके सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। 

बाद में ख़बर आई कि सानिया मिर्जा ने पाकिस्तान क्रिकेटर शोएब मलिक से ख़ुला से ले लिया है। पीटीआई ने सानिया मिर्जा के ख़ुला लेने की खबर उनके पारिवारिक सूत्रों के हवाले से दी है।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

खेल से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें