अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी ICC ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड यानी बीसीबी को आधिकारिक तौर पर बता दिया है कि अब वह टी20 वर्ल्ड कप 2026 में हिस्सा नहीं ले पाएगा। उसकी जगह स्कॉटलैंड को शामिल किया गया है। यह फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि बांग्लादेश ने भारत में आने से इनकार कर दिया था। वे सुरक्षा की चिंता बता रहे थे। तो क्या बांग्लादेश के बाहर होने के बाद अब पाकिस्तान भी टी20 से बाहर होगा? पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने आईसीसी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने बांग्लादेश के साथ हुए 'अन्याय' की निंदा की और कहा कि पाकिस्तान का टी20 विश्व कप में खेलना पाकिस्तान सरकार के फैसले पर निर्भर करेगा।

यह सब तब शुरू हुआ जब आईपीएल 2026 में बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी टीम से हटा दिया। इसके बाद बांग्लादेश ने कहा कि भारत में उनके खिलाड़ियों की सुरक्षा को ख़तरा है। आईसीसी ने कई बार उन्हें भरोसा दिया कि सब सुरक्षित है, लेकिन बांग्लादेश नहीं माना।
आईसीसी के चेयरमैन जय शाह सहित कई बड़े अधिकारी शुक्रवार को दुबई में थे। रिपोर्ट है कि शाम को बीसीबी चेयरमैन अमीनुल इस्लाम बुलबुल को ईमेल भेजा गया था।

ICC के एक सूत्र ने नाम न बताने की शर्त पर पीटीआई को बताया, 'कल शाम बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन को एक ई-मेल भेजा गया था, जिसमें उन्हें बताया गया कि उनके बोर्ड ने भारत आने का फैसला करने के लिए दी गई 24 घंटे की डेडलाइन के बाद ICC को आधिकारिक तौर पर कोई जवाब नहीं दिया, इसलिए एक फैसला ले लिया गया है।' सूत्र ने यह भी कहा कि बांग्लादेश ने ढाका में पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी, जो नियमों के खिलाफ था। आईसीसी ने उन्हें साफ़ कह दिया है कि अब वे वर्ल्ड कप में नहीं खेलेंगे।

बांग्लादेश के खेल मंत्रालय के सलाहकार आसिफ नजरुल ने भी टीम को भारत न जाने की सलाह दी थी, जबकि आईसीसी बार-बार सुरक्षा का भरोसा दे रही थी।

स्कॉटलैंड ने अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन जल्द ही उन्हें सूचना मिल जाएगी। स्कॉटलैंड अब ग्रुप सी में बांग्लादेश की जगह लेगा।

टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका में हो रही है। बांग्लादेश का बाहर होना क्रिकेट जगत में बड़ा फैसला माना जा रहा है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने की आलोचना

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद पर तीखा हमला बोला है। इस पूरे विवाद पर मोहसिन नकवी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि आईसीसी दोहरे मापदंड नहीं अपना सकता। उन्होंने डॉन अखबार को दिए बयान में कहा, 'बांग्लादेश के साथ अन्याय हुआ है। मैंने आईसीसी की बोर्ड मीटिंग में भी यही कहा था। दोहरे मापदंड नहीं चल सकते, जहाँ एक देश को हर फ़ैसला करने की छूट हो और दूसरे पर उल्टा दबाव डाला जाए।'

नकवी ने जोर दिया, 'बांग्लादेश एक बड़ा सदस्य है। उन्हें विश्व कप खेलने की इजाजत मिलनी चाहिए। यह अन्याय नहीं होना चाहिए।'

पाकिस्तान भी बहिष्कार करेगा?

जब नकवी से पूछा गया कि क्या पाकिस्तान भी बांग्लादेश की तरह विश्व कप से बाहर हो जाएगा, तो उन्होंने कहा कि यह फैसला पाकिस्तान सरकार का होगा। क्रिकइंफो के अनुसार नक़वी ने बताया, 'हमारा रुख वही होगा जो पाकिस्तान सरकार बताएगी। प्रधानमंत्री फिलहाल देश में नहीं हैं। उनके लौटने पर मैं अंतिम फैसला बता पाऊंगा। यह सरकार का फैसला है। हम आईसीसी की नहीं, सरकार की सुनते हैं।'

बांग्लादेश को हाइब्रिड मॉडल क्यों नहीं?

पाकिस्तान आईसीसी इवेंट्स में भारत के मैचों के लिए हाइब्रिड मॉडल फॉलो करता है। टी20 विश्व कप 2026 में पाकिस्तान के सभी मैच कोलंबो में होंगे। नकवी ने कहा कि बांग्लादेश के साथ भी यही व्यवहार होना चाहिए, क्योंकि वे भी आईसीसी के फुल मेंबर हैं।

उन्होंने कहा, 'बांग्लादेश पाकिस्तान जितना ही सदस्य है। अगर पाकिस्तान और भारत के लिए यह सुविधा दी गई, तो बांग्लादेश के लिए भी दी जानी चाहिए। मुख्य बात यह है कि एक देश दूसरे पर शर्तें नहीं थोप सकता। अगर ऐसा करने की कोशिश हुई तो पाकिस्तान का अपना रुख होगा।'