भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है। 2025 महिला विश्व कप के सेमीफाइनल में डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारत ने फाइनल में जगह पक्की कर ली। जेमिमा रोड्रिग्स की शानदार नाबाद 127 रनों की पारी ने भारत को 339 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने में मदद की। यह महिला वनडे इंटरनेशनल में अब तक का सबसे बड़ा सफल रन चेज़ है। यह मैच रोमांच की सारी हदें पार कर गया, जहां भारत ने 49 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया और ऑस्ट्रेलिया को स्तब्ध कर दिया।
ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारत पहुँचा महिला विश्व कप के फाइनल में, जेमिमा रोड्रिग्स का धमाका
- खेल
- |
- 30 Oct, 2025

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराते हुए महिला क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में धमाकेदार एंट्री की। जेमिमा रोड्रिग्स के शानदार प्रदर्शन ने टीम इंडिया को जीत दिलाई और कई रिकॉर्ड टूटे।

महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत। फोटो साभार: एक्स/@BCCIWomen
भारत को 339 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य मिला था, लेकिन शुरुआत ही खराब रही। दूसरी ही ओवर में शेफाली वर्मा आउट हो गईं और साथ ही एक रिव्यू भी गंवा बैठीं। इसके बाद स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्स ने 46 रनों की साझेदारी की, लेकिन 10वें ओवर में किम गार्थ की गेंद पर मंधाना लेग साइड में स्ट्रैंगल होकर आउट हो गईं।

























