भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है। 2025 महिला विश्व कप के सेमीफाइनल में डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारत ने फाइनल में जगह पक्की कर ली। जेमिमा रोड्रिग्स की शानदार नाबाद 127 रनों की पारी ने भारत को 339 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने में मदद की। यह महिला वनडे इंटरनेशनल में अब तक का सबसे बड़ा सफल रन चेज़ है। यह मैच रोमांच की सारी हदें पार कर गया, जहां भारत ने 49 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया और ऑस्ट्रेलिया को स्तब्ध कर दिया।