आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप के एक मैच में भारत ने पाकिस्तान को 88 रनों से करारी शिकस्त देकर अपनी दूसरी लगातार जीत दर्ज की। श्रीलंका में रविवार को खेले गए इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 247 रन बनाए। हरलीन देओल की 46 रनों की उपयोगी पारी और रिचा घोष की नाबाद 35 रनों की तूफानी साझेदारी ने भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में पाकिस्तान 42.3 ओवरों में 159 रनों पर सिमट गई। पाक की सिदरा अमीन की शानदार 81 रनों की पारी के बावजूद भारत की स्पिनरों ने पाकिस्तानी बल्लेबाजी को ध्वस्त कर दिया। यह भारत की पाकिस्तान के खिलाफ 12वीं लगातार जीत है, जो विश्व कप में दोनों टीमों के बीच अब तक का सबसे बड़ा अंतर है।