आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप के एक मैच में भारत ने पाकिस्तान को 88 रनों से करारी शिकस्त देकर अपनी दूसरी लगातार जीत दर्ज की। श्रीलंका में रविवार को खेले गए इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 247 रन बनाए। हरलीन देओल की 46 रनों की उपयोगी पारी और रिचा घोष की नाबाद 35 रनों की तूफानी साझेदारी ने भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में पाकिस्तान 42.3 ओवरों में 159 रनों पर सिमट गई। पाक की सिदरा अमीन की शानदार 81 रनों की पारी के बावजूद भारत की स्पिनरों ने पाकिस्तानी बल्लेबाजी को ध्वस्त कर दिया। यह भारत की पाकिस्तान के खिलाफ 12वीं लगातार जीत है, जो विश्व कप में दोनों टीमों के बीच अब तक का सबसे बड़ा अंतर है।

इससे पहले टॉस जीतकर पाकिस्तान ने भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। धीमी पिच पर भारत की शुरुआत अच्छी रही। स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने पहले विकेट के लिए 48 रन जोड़े, लेकिन पाकिस्तानी गेंदबाजों ने जल्दी ही कसी हुई गेंदबाज़ी की। फातिमा सना ने नौवें ओवर में मंधाना को आउट कर भारत को 48 रन पर पहला झटका दिया।
हरलीन देओल और जेमिमाह रॉड्रिग्स ने पानी संभाली और उन्होंने कुछ अच्छे रन बनाए, लेकिन पाकिस्तान की स्पिनरों ने दबाव बनाए रखा। 20 ओवरों में भारत ने 78 डॉट बॉल खेलीं, जो स्कोरिंग रेट को प्रभावित करने वाली थी। 14.5 ओवर में भारत का स्कोर 67 रन पर दो विकेट और फिर 24.4 ओवरों में 106 रनों पर 3 विकेट पहुँच गया। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 19 रनों की संघर्षपूर्ण पारी खेली, लेकिन डायना बेग ने उन्हें आउट किया।

मध्यक्रम में डीप्ति शर्मा और स्नेह राणा ने कुछ प्रतिरोध किया, लेकिन विकेट गिरते रहे। आखिर में नंबर 8 पर बल्लेबाजी करने आईं ऋचा घोष ने तूफान मचा दिया। उन्होंने 20 गेंदों पर दो छक्के और तीन चौके जड़े, जिससे भारत ने अंतिम ओवरों में 50 से अधिक रन जोड़े। 

ऋचा की नाबाद 35 रनों की पारी ने भारत को 247 तक पहुंचाया। पाकिस्तान की ओर से डायना बेग सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहीं।

पाकिस्तान की ख़राब शुरुआत

248 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही। मुनीबा अली दो रन बनाकर रन आउट हो गईं, तब पाकिस्तान का स्कोर 4 ओवर में 6 रह थे। सदफ शम्स छह रन बनाकर चलती बनीं। इसके बाद सिदरा अमीन ने पाकिस्तान की न सिर्फ़ पारी को संभाला, बल्कि वह एक छोर पर आख़िरी ओवरों तक डटी रहीं। दूसरी छोर से पाकिस्तान के विकेट गिरते रहे। अमीन ने 106 गेंदों पर 81 रन बनाए। 

सिदरा ने नतालिया परवेज के साथ अच्छी साझेदारी की, लेकिन क्रांति गौड ने परवेज को आउट कर वह साझेदारी तोड़ दी। इसके बाद पाकिस्तान 6 विकेट पर लड़खड़ा गई। सिदरा अमीन की जंग 81 पर खत्म हुई, जब 39.5 ओवर में स्नेह राणा की गेंद पर हरमनप्रीत को कैच दे बैठीं। पाकिस्तान की पूरी टीम 42.6 ओवरों में 159 रनों पर सिमट गई। क्रांति गौड और डीप्ति शर्मा ने तीन-तीन विकेट लिए। स्नेह राणा ने भी दो विकेट लिए। 

क्रांति गौड मैन ऑफ द मैच

क्रांति गौड को मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने मैच के बाद कहा, 'मुझे बहुत अच्छा लग रहा है कि मैं विश्व कप मैच में प्लेयर ऑफ़ द मैच बना। मेरे गाँव के लोगों को इस पर गर्व होगा। उन्होंने मैच देखने के लिए एक बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई है। दीदी (हरमन) ने मुझसे कहा कि चलो एक स्लिप हटा देते हैं क्योंकि गेंद पुरानी हो गई है, लेकिन मैंने उनसे कहा कि उसे वहीं रहने दो (वहाँ एक कैच पकड़ा गया)।'

जीत के बाद हरमनप्रीत कौर ने कहा, 'बहुत खुश, महत्वपूर्ण जीत। हमारी गेंदबाजी शानदार थी, क्रांति लाजवाब थीं। रेणुका ने उनकी मदद की। हमने कई मौके बनाए, कुछ गंवाए भी। लेकिन जीत हमें खुश करती है। बल्लेबाजी करना आसान नहीं था, हम देर तक बल्लेबाजी करना चाहते थे और देखना चाहते थे कि हम कितना रन बना पाते हैं। बारिश हो रही थी और पिच पर पकड़ थी। हम विकेट बचाए रखना चाहते थे, फिर ऋचा ने हमें 30 महत्वपूर्ण रन दिए। अभी, मैं खुश हूँ कि हम जीत गए। हम भारत वापस जाने पर इसी लय के साथ खेलना चाहते हैं। हम जानते हैं कि वहाँ की पिचें कैसी हैं, उम्मीद है कि हम अपना संयोजन बना पाएँगे।'

भारत में उत्साह की लहर

इस जीत ने भारत को पॉइंट्स टेबल पर मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया है। विश्व कप में भारत ने पहला मैच श्रीलंका के खिलाफ जीता था, जबकि पाकिस्तान बांग्लादेश से हार चुका है। कोलंबो में बारिश की आशंका के बावजूद मैच निर्विरोध संपन्न हुआ। भारत में फैंस ने सोशल मीडिया पर जीत का जश्न मनाया। माना जा रहा है कि यह जीत सेमीफाइनल की दौड़ में भारत को मजबूत करेगी।

महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 30 सितंबर से शुरू हुआ और 2 नवंबर तक चलेगा। इसमें भारत का सफर शानदार शुरू हुआ है। अगला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ होगा, जहां वे अपनी फॉर्म को बरकरार रखना चाहेंगी।