loader
डिएंड्रा डॉटिंग

WPL: वेस्टइंडीज की खिलाड़ी गुजरात टीम से क्यों गायब हुई

महिला प्रीमियर लीग यानी डब्ल्यूपीएल की शुरुआत हो गई है जिसमें मुंबई इंडियंस ने गुजरात जाएंट्स को हराकर जीत के साथ शुरुआत भी कर ली। लेकिन इस सीजन के शुरू होते ही गुजरात की टीम के साथ एक विवाद भी जुड़ गया है जिसकी चारों तरफ चर्चा हो रही है। दरअसल वेस्टइंडीज की खिलाड़ी डिएंड्रा डॉटिंन गुजरात जाएंट्स के साथ नहीं जुड़ पाई हैं। डिएंड्रा को गुजरात ने 60 लाख रुपये में खरीदा था। गुजरात जायंट्स पर अब आरोप लग रहे हैं कि उन्होंने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले टीम में किसी दूसरे खिलाड़ी को शामिल कर लिया।

महिला प्रीमियर लीग के तीन मैच हो गए हैं जिसमें पहले मैच में मुंबई इंडियंस ने गुजरात जाएंट्स को बड़े अंतर से हरा दिया। जैसे ही मैच खत्म हुआ तो खबरें सामने आई कि गुजरात की टीम के साथ वेस्टइंडीज के खिलाड़ी डिएंड्रा डॉटिंन नहीं जुड़ पाई हैं। डॉटिंन को गुजरात जाएंट्स ने 60 लाख रुपये में खरीदा था। जैसे ही यह विवाद सामने आया तो गुजरात ने बयान जारी करते हुए कहा कि डिएंड्रा डाटिंन चोटिल हैं और फिट नहीं हैं लिहाजा टीम ने दूसरे खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल कर लिया है। 

ताजा ख़बरें

जैसे ही डिएंड्रा डॉटिन की फिटनेस पर सवाल खड़े हुए तो डिएंड्रा ने गुजरात के दावे पर पलटवार करते हुए ट्वीट कर लिखा कि मेरे पास जो मैसेज आ रहे हैं उनके लिए मैं शुक्रिया अदा करती हूं। लेकिन सच कुछ और है। मैं किसी भी चोट से रिकवर नहीं हो रही हूं। 

डिएंड्रा डॉटिन का बयान जैसे ही सामने आया तो गुजरात जाएंट्स ने बयान जारी करते हुए कहा कि डिएंड्रा एक वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी हैं और हमारे फ्रेंचाइजी का हिस्सा हैं। अफसोस जनक है कि हमें डिएंड्रा का मेडिकल क्लीयरेंस समय से पहले नहीं मिल पाया जिसकी सभी खिलाड़ियों को जरूरत होती है जो महिला प्रीमियर लीग का हिस्सा हैं। हमें उम्मीद है कि वह आने वाली सीजन में हमारे साथ होंगी। 

WPL: West Indies player missing in Gujarat team despite bidding - Satya Hindi
गुजरात जाएंट्स का बयान।

हालांकि गुजरात जाएंट्स ने अभी तक यह साफ नहीं किया है कि डडिएंड्रा इस सीजन के बाकी बचे मैचों में गुजरात की तरफ से मैच खेल पाएंगी या नहीं। इस खबर पर ना तो महिला प्रीमियर लीग के चेयरमैन और ना ही बीसीसीआई ने इस पर कोई अपनी प्रतिक्रिया दी है। लेकिन महिला प्रीमियर लीग की शुरुआत होने से पहले ही एक विवाद डब्ल्यूपीएल के नाम जरूर जुड़ गया है।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
सोमदत्त शर्मा
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

खेल से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें