आर्मी ने कहा है कि हिंसा प्रभावित मणिपुर के मोरेह और कांगपोकपी इलाकों में स्थिति नियंत्रण में है और स्थिर बनी हुई है। सेना ने कहा कि मिलीजुली कार्रवाई के माध्यम से स्थिति को नियंत्रण में लाया गया है। IAF के विमानों से 4 मई की रात को हिंसा में फंसे लोगों को निकाला गया। आज 5 मई की सुबह भी काफी लोगों को हिंसा वाले क्षेत्रों से निकाला गया है। सेना ने कहा कि चुराचांदपुर और अन्य संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च अभी भी जारी है। हिंसा प्रभावित इलाकों में देखते ही गोली मारने का आदेश अभी वापस नहीं हुआ है। यह आदेश कल गुरुवार को जारी हुआ था।
मणिपुर में हालात काबू में होने का दावा, लेकिन हिंसा के लिए जिम्मेदार कौन
- राज्य
- |
- 29 Mar, 2025
हिंसा प्रभावित मणिपुर को लेकर सेना ने आज शुक्रवार को दावा किया कि वहां हालात काबू में हैं। आसपास के राज्यों में सेना ने काफी लोगों को पहुंचाया है। मणिपुर सरकार की सलाह पर रेलवे ने ट्रेनों की आवाजाही रोक दी है। मणिपुर की हिंसा के लिए कांग्रेस ने बीजेपी की नीतियों को जिम्मेदार ठहराया है। कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी द्वारा समुदायों में दरार डालने और वोट के लालच ने हालात को यहां तक पहुंचा दिया है।

हिंसाग्रस्त मणिपुर