लोकसभा चुनाव ज़्यादा दूर नहीं हैं और बीजेपी ने चुनाव जीतने के लिए ‘मिशन 123’ पर काम शुरू कर दिया है। आपके मन में सवाल उठा होगा कि यह ‘मिशन 123’ क्या है। आइए, आपको बताते हैं कि यह क्या है। इसके तहत पार्टी ने देश भर में 123 ऐसी लोकसभा सीटों की पहचान की है जहाँ उसे 2014 में प्रचंड मोदी लहर में भी हार मिली थी। बीजेपी नए साल के 100 दिनों में इन्हीं 123 सीटों पर फ़ोकस करेगी और पीएम नरेंद्र मोदी के सरकारी कार्यक्रमों और जनसभाओं के जरिये इन सीटों के मतदाताओं तक पहुँचने की कोशिश करेगी।