लोकसभा चुनाव ज़्यादा दूर नहीं हैं और बीजेपी ने चुनाव जीतने के लिए ‘मिशन 123’ पर काम शुरू कर दिया है। आपके मन में सवाल उठा होगा कि यह ‘मिशन 123’ क्या है। आइए, आपको बताते हैं कि यह क्या है। इसके तहत पार्टी ने देश भर में 123 ऐसी लोकसभा सीटों की पहचान की है जहाँ उसे 2014 में प्रचंड मोदी लहर में भी हार मिली थी। बीजेपी नए साल के 100 दिनों में इन्हीं 123 सीटों पर फ़ोकस करेगी और पीएम नरेंद्र मोदी के सरकारी कार्यक्रमों और जनसभाओं के जरिये इन सीटों के मतदाताओं तक पहुँचने की कोशिश करेगी।
लोकसभा चुनाव के लिए अब बीजेपी का ‘मिशन 123’
- चुनाव 2019
- |
- 1 Jan, 2019
बीजेपी ने नए साल के 100 दिनों में पीएम मोदी के जरिये 123 लोकसभा सीटों के मतदाताओं तक पहुँचने की रणनीति तैयार की है। इन 123 सीटों पर पार्टी को पिछले चुनाव में हार मिली थी।

हाल ही में तीन राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बीजेपी को हार मिली है। इन तीनों राज्यों में लोकसभा की कुल 65 सीटें हैं और पिछली बार उसे इनमें से 62 सीटों पर जीत मिली थी। लेकिन इस बार के लोकसभा चुनाव में ऐसा होना संभव नहीं लगता, क्योंकि अब तीनों राज्यों में कांग्रेस की सरकार है। हालाँकि चुनावी गणित इतना सीधा नहीं होता, लेकिन अगर मान लें कि लोकसभा चुनाव में भी दोनों पार्टियों का वोट प्रतिशत वही रहे जितना कि विधानसभा चुनाव में था, तो इन तीन राज्यों में कांग्रेस 2019 के चुनाव में 28 से 30 सीटें जीत सकती है। यानी बीजेपी की इतनी सीटें कम हो सकती हैं।