पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की हत्या के मामले में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को तीन अन्य दोषियों के साथ उम्र क़ैद की सजा सुनाई गई है। पंचकूला की सीबीआई की विशेष कोर्ट ने इस मामले में विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के ज़रिए फ़ैसला सुनाया। इसे लेकर सिरसा और फतेहाबाद में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। 11 जनवरी को इस मामले में गुरमीत राम रहीम को दोषी क़रार दिया गया था। 2002 में  पत्रकार रामचंद्र की हत्या कर दी गई थी।