पूर्वोत्तर के पर्वतीय राज्य मणिपुर में मैतेई और कुकी-जो समुदाय के बीच बड़े पैमाने पर जातीय हिंसा शुरू होने के करीब ढाई साल बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार राज्य के दौरे पर जाने वाले हैं. लेकिन कुकी उग्रवादी संगठनों के खिलाफ सैन्य अभियानों पर रोक के समझौते पर मैतेई समुदाय के विरोध और इसके प्रावधानों पर सरकार और कुकी संगठनों के परस्पर विरोधी बयानों ने इस दौरे से शांति बहाल होने की उम्मीदों को धूमिल कर दिया है.