कमलनाथ ने मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के बाद हुई पहली प्रेस कॉन्फ़्रेंस में ही विवादित बयान दे दिया। कमलनाथ ने कहा, 'उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे राज्यों के लोग यहाँ आते हैं और स्थानीय लोगों को नौकरी नहीं मिल पाती। मैंने इससे जुड़ी फ़ाइल पर हस्ताक्षर कर दिए हैं।' कमलनाथ ने आगे कहा, 'हमने शर्त रखी है कि उन उद्योगों को ही छूट दी जाएगी, जो मध्य प्रदेश के युवाओं को 70 फ़ीसदी रोज़गार देंगे।’ इससे पहले सीएम बनते ही कमलनाथ ने किसानों की कर्ज़माफ़ी से जुड़ी फ़ाइल पर हस्ताक्षर कर दिए थे।