भारतीय जनता पार्टी की हापुड़ ईकाई के महासचिव के ख़िलाफ़ पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। उन्होंने हापुड़ के कोतवाल को गालियाँ दीं और एसपी को फो़न कर ‘बुलंदशहर जैसी स्थिति’ पैदा कर देने की धमकी दी थी।
बुलंदशहर में गोकशी की अफ़वाह पर सैकड़ों लोंगों ने रास्ता जाम कर दिया, पुलिस चौकी आग लगा दी, गाड़ियां तोड़ दी, पुलिस पर पथराव किया और पुलिस से जम कर संघर्ष किया था। इस वारदात में पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह को किसी ने गोली मार दी थी और उनकी मौत हो गई थी। एक नागरिक भी मारा गया था।
हापुड़ पुलिस सुपरिटेंडेंट के जन संपर्क अधिकारी संजीव शुक्ला ने पत्रकारों से कहा, ‘हापुड़ बीजेपी के महासचिव प्रमोद जिंदल ने एसपी संकल्प शर्मा को फ़ोन किया और हफ़ीजपुर के कोतवाल को गालियाँ दीं। वे अपने कुछ लोगों को छोड़ देने के लिए दबाव बना रहे थे। उन्होंने धमकी देते हुए कहा कि उनकी बात न मानी गई तो वे बुलंदशहर जैसी हालत कर देंगे।’
बीजेपी नेता ने दी 'बुलंदशहर जैसी वारदात' की धमकी
- राज्य
- |
- 29 Dec, 2018
हापुड़ बीजेपी के महासचिव ने गिरफ़्तार आदमी को नहीं छोड़ने पर बुलंदशहर जैसी स्थिति पैदा करने की धमकी दी। उन्होंने यह आरोप स्वीकार कर लिया है। प्राथमिकी दर्ज।
