मणिपुर से अच्छी खबर आई है। बुधवार यहां के सबसे पुराने विद्रोही सशस्त्र ग्रुप यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट या यूएनएलएफ हिंसा छोड़ने के लिए सहमत हो गया है।  मणिपुर में यह गुट अब भी सक्रिय था जिसके कारण हिंसा की आशंक बनी रहती थी।