बुलंदशहर हिंसा को लेकर 83 पूर्व अफ़सरों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस्तीफ़े की माँग कर दी है। इन अफ़सरों ने योगी आदित्यनाथ के नाम एक खुली चिट्ठी लिखी है और इस मामले में सीधे-सीधे उनकी सरकार की मंशा और नीयत पर गंभीर सवाल उठाया है। इन अफ़सरों ने कहा है कि योगी सरकार ने उन्मादी भीड़ के हाथों हुई एक पुलिस इंस्पेक्टर की हत्या के मामले की पूरी तरह अनदेखी कर दी और अफ़सरों को हुक्म दिया कि वे केवल तथाकथित गोकशी के मामले पर ही ध्यान केन्द्रित करें।
रिटायर्ड अफसरों में भारी बेचैनी, कानून के राज के लिए खत लिखा
- राज्य
- |
- 20 Dec, 2018
बुलंदशहर हिंसा को ले कर 83 पूर्व अफ़सरों ने सीएम योगी आदित्यनाथ के इस्तीफ़े की माँग की है। अफ़सरों ने इस मामले में उनकी सरकार की मंशा पर गंभीर सवाल उठाया है।
