लद्दाख में राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया। प्रदर्शनकारियों ने बीजेपी कार्यालय में आगजनी की, पथराव किया और पुलिस वैन को आग के हवाले कर दिया।
पुलिस वैन जलाई, बीजेपी कार्यालय में आगजनी
इस हिंसक झड़प में किसी के घायल होने की कोई आधिकारिक सूचना नहीं है। भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और लेह व कारगिल दोनों जिलों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।