अजीत जोगी: जिन्हें राजनीति ने लील लिया
अजीत जोगी अचानक ऐसे चले जाएँगे यह उम्मीद तो नहीं थी। पिछड़े हुए इलाक़े जोगी डोंगरी से निकल कर इंजीनियर बनना ही आसान नहीं होता। वे इंजीनियर बने, फिर आईपीएस की परीक्षा पास की। यही नहीं रुके और आईएएस भी क्वालीफाई कर लिया।