आज़ादी के 75वें साल में जारी अमृत महोत्सव के दौरान चार अन्य तसवीरें भी देश ने 28 अगस्त को देखी। क्या आज़ाद भारत की विभीषिका नहीं बताती हैं ये तसवीरें?
इन दिनों आप केंद्र और बीजेपी शासित राज्यों की किसी भी वेबसाइट पर चले जाएं, सब जगह आपको अमृत महोत्सव की तैयारियां दिखाई देंगी।