आंध्र प्रदेशः क्या तीसरे बच्चे की योजना का संबंध परिसीमन से है?
आंध्र प्रदेश के टीडीपी सांसद कालिसेट्टी अप्पलानायडू की तीसरे बच्चे के लिए 50,000 रुपये या गाय देने की पेशकश ने आंध्र प्रदेश में हलचल मचा दी है। इसका संबंध राज्या में घटती जनसंख्या और परिसीमन से भी जोड़ा जा रहा है।