एंटीबॉडी टेस्ट किट ख़राब होने के आरोप को न केवल चीन ने सिरे से खारिज कर दिया है बल्कि उसने खासी तीखी प्रतिक्रिया भी जताई है।
तमिलनाडु ने कोरोना रैपिड टेस्ट किट का जो ऑर्डर चीन को दिया था, वह कनसाइनमेंट बीच में ही उड़ा दिया गया और वे किट अमेरिका पहुँच गए।