‘जब कोरोना संकट से देश त्रस्त था मोदी ग़ायब थे’
आमतौर पर टीवी, अख़बारों, प्रचार माध्यमों बिलबोर्डों में छाये रहने वाले मोदी कोरोना के संकट में क्यों ग़ायब हो गये ? लंदन की मशहूर पत्रिका द इकानामिस्ट ने ये सवाल पूछा है । आशुतोष के साथ चर्चा में शिवकांत, हरि कुमार, कार्तिकेय बत्रा और तुहिन सिन्हा ।