अयोध्याः ताज महल से बेहतर मसजिद बनाने के चक्कर में यूनिवर्सिटी क्यों हटा दी
अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की चर्चा के बीच वहां सरकारी जमीन पर बनने वाली प्रस्तावित मसजिद की भी चर्चा शुरू हो गई है। मंदिर का एक बड़ा हिस्सा सरकारी संरक्षण में बनकर तैयार है लेकिन मसजिद की एक ईंट भी रखी नहीं गई। अब इसे ताज महल से भी सुंदर बनाने के दावे किए जा रहे हैं। मसजिद के पहले वाले नक्शे में वहां अस्पताल और यूनिवर्सिटी बनाने की बात भी थी लेकिन यूनिवर्सिटी का प्रस्ताव गायब कर दिया गया है। मसजिद कमेटी इससे किसका भला करना चाहती है, कोई जवाब देगाः