जानिए, 29 साल पहले 400 साल पुरानी मसजिद कैसे मलबे में बदल गई
29 साल पहले आज ही के दिन यानी 6 दिसंबर 1992 को अयोध्या में बाबरी मसजिद का विध्वंस किया गया था। जानिए, विध्वंस की घटना कैसे चली थी। मशहूर पत्रकार हेमंत शर्मा की पुस्तक 'युद्ध में अयोध्या' में इन घटनाक्रमों का सिलसिलेवार ज़िक्र है।