कर्नाटक बीजेपी संकट बढ़ाः येदियुरप्पा-बीएल संतोष गुट में टकराव क्यों
बीजेपी ने कर्नाटक के बागी नेता बसनगौड़ा पाटिल यतनाल को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है। यतनाल दरअसल बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष गुट से जुड़े हैं। दूसरी तरफ येदियुरप्पा खेमा है। इससे पार्टी का कर्नाटक संकट गहरा उठा है। यतनाल को निकालने से कर्नाटक में बीजेपी की राजनीति पर क्या प्रभाव पड़ेगा, इसको जानिएः