कनाडा चुनाव: जासूसी एजेंसी ने भारत और चीन के दखल की आशंका क्यों जताई
कनाडा की खुफिया एजेंसी (CSIS) ने 28 अप्रैल 2025 के चुनावों में भारत, चीन, रूस और पाकिस्तान द्वारा संभावित विदेशी हस्तक्षेप की चेतावनी दी है। यह खबर भारत से रिश्ते सुधारने के कनाडा की कोशिशों के बीच आई है।