Satya Hindi News Bulletin। 31 मई, सुबह तक की ख़बरें
भारतीय सेना ने, पहली बार पुष्टि की है -कि मई में पाकिस्तान के साथ हुए संघर्ष में उसके कुछ लड़ाकू विमान नष्ट हुए थे, हालांकि उसने यह भी कहा -कि चार दिन तक चला यह संघर्ष कभी भी परमाणु युद्ध के मुहाने तक नहीं पहुंचा।