चीनः शी जिनपिंग इस्तीफा दो, लॉकडाउन खत्म करो नारे गूंजे
चीन के शंघाई शहर और उइगर बहुल झिंगियांग में शनिवार रात को भी कोविड विरोधी प्रदर्शन जारी रहे। यहां के लोग 108 दिनों से घरों में कैद हैं। उनका कहना है कि लॉकडाउन खत्म किया जाए। वे राष्ट्रपति शी जिनपिंग से इस्तीफा मांग रहे हैं और झिंगियांग में लॉकडाउन खत्म करने की मांग कर रहे हैं। पूरा घटनाक्रम जानिएः