मोदी सरकार WHO को क्यों झुठलाने मे लगी है?
मोदी सरकार विश्व स्वास्थ्य संगठन के आँकड़ों को क्यों झुठलाने मे लगी है? क्या वह कोरोना से हुई दस गुना मौतों को छिपाना चाहती है? मौतों को छिपाने के पीछे उसका क्या मक़सद है? क्या वह अपनी नाकामियों पर परदा डालने के लिए ढिठाई दिखा रही है? उसके विरोध का विश्व बिरादरी पर कोई असर पड़ सकता है?