अमेरिका भारत पर अपने F-35 फाइटर जेट्स थोपेगा?
भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव ने एक बार फिर वैश्विक सुर्खियां बटोरी हैं, और इस बार केंद्र में है भारतीय वायुसेना के रफाल लड़ाकू विमानों की भूमिका. इन दावों ने रफाल की युद्धक्षमता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। उधर चर्चा है कि अमेरिका भारत पर अपने F-35 फाइटर जेट्स थोप सकता है. इसके पीछे क्या है उसकी रणनीति?