3500 हस्तियों ने लिखा- कोरोना महामारी की आड़ में मीडिया की आज़ादी न छीनें
मीडिया की आज़ादी पर हमले का मामला फिर उठा है। पूर्व जजों, पूर्व सेना के अफ़सरों, सामाजिक कार्यकर्ताओं सहित क़रीब 3500 हस्तियों ने बयान जारी कहा है कि कोरोना महामारी की आड़ में मीडिया की आज़ादी को नहीं कुचलें।